Saturday 26 December 2020

खुशहाल कौन ?

 


एक पुराना ग्रुप कॉलेज छोड़ने के बहुत दिनों बाद मिला। 

वे सभी अच्छे कैरियर के साथ खूब पैसे कमा रहे थे। 

वे अपने सबसे फेवरेट प्रोफेसर के घर जाकर मिले।

प्रोफेसर साहब उनके काम के बारे में पूछने लगे। धीरे-धीरे बात लाइफ में बढ़ती स्ट्रेस और काम के प्रेशर पर आ गयी। इस मुद्दे पर सभी एक मत थे कि, भले वे अब आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हों पर उनकी लाइफ में अब वो मजा नहीं रह गया जो पहले हुआ करता था। 

प्रोफेसर साहब बड़े ध्यान से उनकी बातें सुन रहे थे,  वे अचानक ही उठे और थोड़ी देर बाद किचन से लौटे और बोले, 

"डीयर स्टूडेंट्स, मैं आपके लिए गरमा-गरम कॉफ़ी बना कर लाया हूँ , लेकिन प्लीज आप सब किचन में जाकर अपने-अपने लिए कप्स लेते आइये।"

लड़के तेजी से अंदर गए, वहाँ कई तरह के कप रखे हुए थे, सभी अपने लिए अच्छा से अच्छा कप उठाने में लग गये, किसी ने क्रिस्टल का शानदार कप उठाया तो किसी ने पोर्सिलेन का कप सेलेक्ट किया, तो किसी ने शीशे का कप उठाया। 

सभी के हाथों में कॉफी आ गयी । तो प्रोफ़ेसर साहब बोले, 

"अगर आपने ध्यान दिया हो तो, जो कप दिखने में अच्छे और महंगे थे। आपने उन्हें ही चुना और साधारण दिखने वाले कप्स की तरफ ध्यान नहीं दिया। 

जहाँ एक तरफ अपने लिए सबसे अच्छे की चाह रखना एक नॉर्मल बात है। वहीँ दूसरी तरफ ये हमारी लाइफ में प्रोब्लम्स और स्ट्रेस लेकर आता है।

फ्रेंड्स, ये तो पक्का है कि कप, कॉफी की क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं लाता। 

ये तो बस एक जरिया है जिसके माध्यम से आप कॉफी पीते है। 

असल में जो आपको चाहिए था। वो बस कॉफ़ी थी, कप नहीं, 

पर फिर भी आप सब सबसे अच्छे कप के पीछे ही गए 
और अपना लेने के बाद दूसरों के कप निहारने लगे।" 

अब इस बात को ध्यान से सुनिये ... 

"ये लाइफ कॉफ़ी की तरह है ; 
हमारी नौकरी, पैसा, पोजीशन, कप की तरह हैं। 
ये बस लाइफ जीने के साधन हैं, खुद लाइफ नहीं ! 
और हमारे पास कौन सा कप है। 
ये न हमारी लाइफ को डिफाइन करता है और ना ही उसे चेंज करता है। 

इसीलिए कॉफी की चिंता करिये कप की नहीं।" 

"दुनिया के सबसे खुशहाल लोग वो नहीं होते , 
जिनके पास सबकुछ सबसे बढ़िया होता है, 

खुशहाल वे होते हैं, जिनके पास जो होता है । 
बस उसका सबसे अच्छे से यूज़ करते हैं, 

एन्जॉय करते हैं और भरपूर जीवन जीते हैं!

प्रसन्न रहने व औरों को प्रसन्न रखने का मूल मंत्र:- 

“जो कुछ भी प्रभु ने हमें दिया है वह सर्वोत्तम है”

(साभार -  अनजान, व्हाट्सएप से प्राप्त)